[himachal-pradesh] - छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, पेड़ के मालिकाना हक को लेकर था विवाद
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल सुंदरनगर के चरखड़ी (निहरी) में छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को बीएसएल पुलिस थाना प्रभारी कमल कान्त की टीम ने मंगलवार सुबह सुंदरनगर बस स्टैंड से हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को निहरी के चरखड़ी गांव में जमीन पर एक पेड़ के मालिकाना हक को लेकर दो भाईयो में विवाद हो गया, जिस पर छोटे भाई ने तैश में आकर बड़े भाई पर डंडे से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और घटना स्थल से फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि दोनों भाइयो में लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था. सोमवार शाम पंचायत में फैसला चल रहा था. इस दौरान गलगल के पेड़ के लिए दोनों भाइयो में बहस हो गई....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/kDHlqAAA