[himachal-pradesh] - टाउन हाल को जल्द एमसी शिमला को सौंपे सरकार, विधायक की चुप्पी पर उठाए सवाल
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के माल रोड पर स्थित एतिहासिक धरोहर टाउन हाल को लेकर इन दिनों काफी हंगामा मचा हुआ है. टाउन हाल के स्वामित्व को लेकर एक ओर जहां पर्यटन विभाग व विभिन्न समाजिक संगठन और नगर निगम अपने अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं.
वहीं, इस एतिहासिक धरोहर को लेकर अब राजनीति भी शुरु हो गई है. एमसी में विपक्ष की भूमिका निभा रहे कांग्रेस पार्षदों ने टाउन हाल को सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि टाउन हाल के मामले में प्रदेश सरकार द्वारा राजनीति की जा रही है, जो वाजिब नहीं है. उन्होंने कहा कि शहर के विधायक व शिक्षा मंत्री इस मामले को लेकर अपनी स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/sK6DTQAA