[himachal-pradesh] - मॉनसून सत्र : हिमाचल की नई ऊर्जा नीति पर सदन में विपक्ष का हंगामा, वॉकआउट
हिमाचल विधानसभा में मंगलवार को भी खूब हंगामा हुआ. विपक्ष ने चौथे दिन भी वॉकआउट किया. हालांकि, प्रश्नकाल शांतिपूर्वक चला. लेकिन इसके बाद ऊर्जा नीति पर चर्चा के दौरान सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. दरअसल, हिमाचल सरकार ने हाल ही में पुरानी ऊर्जा नीति को संशोधित कर नई नीति तैयार की है
प्रश्नकाल के बाद जैसे ही नियम 63 के तहत नई ऊर्जा नीति को लेकर सदन में शुरू हुई तो जवाब देने उठे ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक हर्षबर्धन चौहान और सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने चर्चा में भाग लिया. विपक्ष की मांग की थी कि ऊर्जा नीति को संशोधित करने से पहले यह विषय सदन में चर्चा के लिए लाया जाना चाहिए था. इस 12 प्रतिशत रायल्टी के लिए पूर्व की सरकारों ने संघर्ष किया है, उसे छह महीने में ही नष्ट कर दिया गया....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Dh-TkgAA