[hisar] - मार्केट में फिर से दो दुकानों में चोरी, आज से मार्केट के व्यापारी लगाएंगे काले झंडे
हिसार। सोमवार को फिर से दो दुकानों में चोरी होने के बाद व्यापारियों ने विरोध में शाम को बैठक की। इसमें फैसला लिया कि मंगलवार से दुकानों के बाहर काले झंडे-बैनर लगाकर विरोध जताएंगे। चोर नहीं पकड़े गए तो शुक्रवार को बाजार में धरना देंगे। देर रात पुलिस ने पुलिस ने चोरी के तीन आरोपी पकड़ लिए। पुलिस ने तीनों से 20 वारदात को सुलझने का दावा किया है।
सोमवार की शाम बिंदल धर्मशाला में व्यापारियों की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अगस्त में मार्केट में पांचवीं बार चोरी की वारदात हुई है। पुुलिस अब तक एक भी दुकानदार का सामान बरामद नहीं करा सकी। पिछली वारदात सुलझने से पहले ही सोमवार को फिर से मुल्तानी चौक पुलिस चौकी के नजदीक छाबड़ा स्टेशनरी के मालिक दीपक की दुकान का शटर तोड़कर लगभग 35 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। बारह क्वार्टर रोड पर शटरिंग की दुकान में चोरी की गई है। बैठक में सर्वसम्मति से मंगलवार से बाजारों में काले बैनर व झंडे लगाए जाएंगे। 31 अगस्त शुक्रवार को सुबह 10 बजे से एक बजे तक नागोरी गेट मंगाली वाली धर्मशाला के सामने धरना दिया जाएगा। अपराधी नहीं पकड़े गए तो धरनास्थल पर अगली रणनीति का एलान किया जाएगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/A2f-zwAA