[hoshangabad] - सोयाबीन की फसल पर इस बीमारी की दस्तक, किसान परेशान
सिवनीमालवा. तहसील के कई इलाकों मे सोयाबीन और उड़द की फसल में रायजोकटोनिया और पीला मौजक रोग लगने से फसलें खराब हो रही हैं जिसे देख किसान बहुत परेशान हो रहे। यह रोग विगत दिनों हुई बारिश के बाद अचानक 3 - 4 दिनों मे क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की सोयाबीन की फसल पीली पड़कर सूखने लगी हैं और वहीं उडद की फसल की पत्तिया लाल पड़कर फसल खराब होने की कगार पर पहुंच गई है। किसान संघ के जिला संगठन मंत्री संतोष पटवारे ने बताया कि ब्लॉक के किसानों की फसलें बर्बाद होने की कगार पर है उनमें अचानक कोई रोग लग गया है। अधिकांश यह रोग सोयाबीन की जेएस 9560 वैरायटी की फसल और उड़द की सभी प्रकार वैरायटियों की फसलें खराब हो रही है। किसानों के ऊपर कर्ज का पहले से ही दबाव था। खरीफ फसल सोयाबीन और उड़द पर पूरी लागत लग चुकी है। आगामी एक माह में फसल कटाई योग्य तैयार हो जाती, लेकिन अचानक फसलें सूखने लगी हैं। पटवारे ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों ने फसल की बोवनी से आज तक किसानों से कोई चर्चा नहीं की हैं और न ही कोई सुझाव दिया गया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/yxsR2wAA