[indore] - एक्यूप्रेशर के बहाने युवती के शरीर पर यहां हाथ लगाने लगा टीचर, फिर...
इंदौर. एमआइजी इलाके में प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग क्लास चलाने वाले टीचर ने छात्रा के साथ एक्यूप्रेशर सिखाने के बहाने हरकत की। उसने परिजन को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस में शिकायत की।
टीआइ एमआइजी तहजीब काजी ने बताया, संयोगितागंज इलाका निवासी युवती की रिपोर्ट पर साहिल खान (30) निवासी एलआइजी कॉलोनी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर हिरासत में लिया है। साहिल मूल रूप से हरदा का रहने वाला है। यहां कमरा किराए से लेकर रहता है और प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग चलाता है। युवती यहां रेलवे परीक्षा की तैयारी के लिए आती हैं। उसके अलावा पांच युवती व अन्य युवक भी कोचिंग आते हैं। सोमवार दोपहर युवती पहुंची तो अन्य युवतियां नहीं थी। एक युवक ने कोचिंग आने की बात कही तो साहिल ने युवती को भी रोक लिया। इस दौरान साहिल ने उससे कहा, तुम्हारा दिमाग कमजोर है। इससे पढ़ाई में ध्यान नहीं लगता है। मैं तुम्हें कुछ एक्यूप्रेशर के पॉइंट बताता हूं। इसका रोज इस्तेमाल करने से दिमाग मजबूत होगा। सिर में एक्यू्प्रेशर के दौरान साहिल छात्रा के प्राइवेट पाट्र्स पर हाथ लगाने लगा। छेड़छाड़ से डरकर वह काफी घबरा गई और भागकर बाहर आ गई। पुलिस मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश करेगी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/18xsSQAA