[indore] - तंात्रिक को पकडऩे के लिए महिला से बात कर पुलिस ने बुलाया
इंदौर. तांत्रिक क्रिया के जरिए घर की परेशानी दूर करने, भाई की शादी करवाने और रुपए दुगुने करने का झांसा एक बदमाश ने दिया। बातों में लेकर पांच दिन तक फरियादी के घर ही वह रूका भी फिर रुपए व जेवर लेकर गायब हो गया। तांत्रिक को पकडऩे के लिए पुलिस ने एक महिला की मदद ली। महिला से फोन पर बात करवाकर तांत्रिक को पकड़ा गया।
सीएसपी बीपीएस परिहार ने बताया कि राखी मल्ले (22) निवासी स्नेहलतागंज की रिपोर्ट पर राजकुमार राजपूत निवासी रायसेन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। सोमवार को सरवटे बस स्टैंड इलाके से राजकुमार को गिरफ्तार किया। ४ जून को राखी के घर पर राजकुमार पहुंचा। उसने खुद को तांत्रिक बताते हुए रुपए दुगुने कर देने का झांसा दिया। राखी के भाई धर्मेंद्र की शादी नहीं हुई थी। उसके लिए भी बात की तो पूजा पाठ करवा कर जल्द शादी का भी उसने झांसा दिया। राजकुमार पांच दिन तक घर में रहा। 1100 रुपए लेकर उसने धर्मेंद्र के लिए घर में पूजा भी की। इसके बाद उसने राखी व उसकी मां 1.50 लाख रुपए, सोने की चेन, चांदी की चेन, आधार कार्ड ले लिया। रुपए व जेवर दुगुने करने का कहकर चला गया। जाते समय उसने धमकी दी कि इस बारें में किसी तो बताया तो तांत्रिक क्रिया के जरिए वह उन्हें मार देगा। उसके नहीं लौटने पर 21 अगस्त को राखी ने भाई को घटना बताई। इसी के बाद पुलिस को शिकायत की गई। आरोपित से टीआई राजीव चतुर्वेदी, एएसआई सत्येंद्र सिंह जादौन, सिपाही जवाहर सिंह जादौन ने पूछताछ की। आरोपित के पास से चांदी की चेन व आधार कार्ड मिला। सोने की चेन होशंगाबाद में उसने ज्वेलर्स को बेची है। 1.50 लाख रुपए में से कुछ उसने खर्च कर दिए बाकी से अपनी उधारी चुका दी। वह रायसेन में 20-25 लोगो से इसी तरह ठगी कर चुका है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/yqD0PAAA