[indore] - रेलवे स्टेशन पर नई पिटलाइन का काम पूरा
रेलवे स्टेशन पर नई पिटलाइन का काम पूरा
इंदौर। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए नई पिट लाइन का निर्माण किया जा रहा है। रतलाम रेल मंडल का एकमात्र ए ग्रेड स्टेशन होने के चलते इंदौर स्टेशन पर पिटलाइन की संख्या बढ़ाई जा रही है। शहर को हाल ही में मिली कई ट्रेनों की वजह से इनके मेंटेनेंस को लेकर दबाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए नई पिट लाइन का निर्माण किया जा रहा है। इस लाइन के निर्माण के बाद मेंटेनेंस में आने वाली दिक्कतें खत्म हो जाएंगी। इसके साथ ही इस पिट लाइन के निर्माण के बाद स्टेशन से १५ अतिरिक्त ट्रेनों का मेंटनेंस व संचालन आसान हो जाएगा। रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिटलाइन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/76GXXgAA