[jabalpur] - इन कॉलेजों की ग्रेडिंग दिलाएगी सरकारी नौकरी, जानें पूरा मामला
जबलपुर । ट्रेडीशनल कोर्सेज पढऩे वाले स्टूडेंट्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशनल एडमिशन और सविर्सेज के लिए क्वालीफाई तब होंगे, जब उनका कॉलेज नेशनल असिसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल से ग्रेड प्राप्त होगा। ट्रेडीशनल कॉलेजों के एजुकेशन का लेवल बेहतर बनाने के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की ओर से नैक असिसमेंट को लेकर बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। इस प्रस्ताव को नए सत्र से लागू करने की कवायद हो रही है। नई व्यवस्था के तहत नैक से असिसमेंट नहीं कराने वाले कॉलेजों में एडमिशन लेने पर फ्यूचर में स्टूडेंट्स के हाथों से गवर्नमेंट जॉब्स का भी चांस निकल सकता है।
ग्रांट कंट्रोल के बाद नया प्रस्ताव...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/hN09vAAA