[jabalpur] - जन्माष्टमी पर मटकी फोडऩे को आतुर युवा कन्हैया, यहां होता है विशेष आयोजन
जबलपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तीन सितम्बर को है। इसकी रौनक दिखने लगी है। दही हांडी उत्सव के लिए शहर में गोविंदाओं की टोलियां तैयार हो रही हैं। अब रात-दिन प्रैक्टिस में जुटे हैं। शहर के कई अखाड़ों के पहलवान और युवाओं की टीम पूरे साल इस पर्व के इंतजार में रहती प्रैक्टिस करने वालों में युवाओं से लेकर बुजुर्गों की टीमें शामिल हैं। दिन में कई बार प्रैक्टिस कर रहे हैं, ताकि मटकी फोडऩे के साथ ही इनाम की राशि जीत सकें। टीम के सदस्य कप्तान के साथ पानी की बौछारों के बीच व ज्यादा ऊंचाई पर बंधी मटकी फोडऩे का अभ्यास करने में जुटे हैं। शहर में कई संस्थाएं मटकी फोड़ स्पर्धाओं का आयोजन करती हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/4ebOAgAA