[jabalpur] - शहर में आ गई बाढ़, सोता रह गया सरकारी सिस्टम - लाइव वीडियो
जबलपुर. झमाझम बारिश से सोमवार की शाम शहर के कई इलाकों में घरों व दुकानों में पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को लगभग 47.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही इस सीजन में अभी तक कुल बारिश लगभग 857.3 मिमी हो गई है। शहर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने में बरती गई लापरवाही की फिर एक बार पोल खुल गई। घर, दुकान व कॉलोनियों मेंं पानी भर जाने से शहरवासी हालाकान हो गए। शहर की ज्यादातर सडक़ पानी भर जाने से तालाब नजर आ रही थीं। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हुआ और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी भरने की सूचना देने के लिए लोग निगम के दमकल विभाग के फोन घनघनाते रहे। लोगों ने बाल्टी, बर्तनों से घरों में भरा पानी निकाला।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/RTcKLgAA