[jaipur] - अब रोमांचक होगी झालाना सफारी
जयपुर. झालाना सफारी पर्यटकों लिए अब ज्यादा रोमांचक होगी। वन्य क्षेत्र के मुख्य द्वार के आसपास क्षेत्र को विभाग करौली के लाल पत्थर से पहाड़ी का प्राकृतिक रंग देने के साथ-साथ सुविधा युक्त बनाने में जुटा है। पुराने प्रवेश द्वार जगह नया भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है। दूर से भव्यता बिखेर रहे द्वार पर तीन पैंथर भी बनाए गए हैं। जिसे देख यूं लग रहा मानो द्वार पर पैंथर खड़े हों। इसके नजदीकी छोटे द्वार पर दो किले नुमा दो गुम्बज बनाए चुके हैं। एक रेस्टोरेंट भी बनाया जा रहा हैं। जिसमें पर्यटक विभिन्न प्रकार के खानपान का लुत्फ उठा सकेंगे साथ पर्यटकों के लिए एक वातानुकूलित प्रतिक्षालय भी होगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/YIqmwAAA