[jaipur] - इस बॉलीवुड स्टार ने माना, सही मायने में कभी आॅडियंस को नहीं दिया गया क्रेडिट
जयपुर. शरत कटारिया निर्देशित अपकमिंग फिल्म 'सुई धागा' के प्रमोशन के लिए सोमवार को लीड एक्टर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा जयपुर आए। यहां दोनों कलाकारों ने फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग 'चाव लागा' भी लॉन्च किया। फिल्म के प्रमोशन के दौरान वरुण ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों तेजी से बदलाव आ रहा है। कंटेंट बेस्ड सिनेमा को तवज्जो मिल रही है। हालांकि सही मायने में हमने कभी ऑडियंस को क्रेडिट नहीं दिया, लेकिन हमें उनके नजरिए का भी सम्मान करना चाहिए। ऑडियंस देखना चाह रही है, लिहाजा हम डिफरेंट जोनर की कहानियों को फिल्मों के जरिए प्रस्तुत कर पा रहे हैं। कंटेंट बेस्ड सिनेमा को लोगों तक पहुंचाने में इंटरनेट ने अहम भूमिका निभाई है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/N3f4RQAA