[jaipur] - क्यों टकरा जाती हैं कारें हाईवे पर चलते-चलते... यह है कारण
जयपुर. रात के समय बैलगाड़ी, ऊंटगाड़ी व टै्रक्टर-ट्रॉली से टकराने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए करीब 2 साल पहले एक करोड़ के रिफ्लेक्टर व रेटरो टेप खरीदे गए लेकिन इनका वितरण अब तक जयपुर के आसपास के इलाकों में भी नहीं हो पाया है। बांसवाड़ा सहित कई अन्य जिलों में भी इनका वितरण नहीं होने से दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है।
रात के समय दौड़ते वाहन कई बार बैलगाड़ी, ऊंटगाड़ी, टै्रक्टर-ट्रॉली के पीछे से टकरा जाते हैं। ऐसे हादसे रोकने के लिए रेटरो रिफ्लेक्टिव टेप, सरकुलर रिफ्लेक्टिव व रेटरो टेप खरीदे गए थे। सड़क सुरक्षा गतिविधियों के तहत इनकी खरीद को पुलिस महानिदेशालय मान तो रहा है लेकिन इनके बंटने की सूचना अब तक नहीं आई है। ऐसे में पिछले महीने पुलिस मुख्यालय ने स्मरण पत्र भेजा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/m7xehwAA