[jaipur] - करोड़ों हड़पकर भी खुद के नाम ज्यादा संपत्ति नहीं
जयपुर. बुलमैन डॉट इन के डायरेक्टर जगदीश विश्नोई ने करोड़ों ठगने के बाद भी खुद के नाम अधिक सम्पत्ति नहीं बनाई। जगदीश ने अपनी पत्नी और दो कर्मचारियों के नाम से ज्यादातर सम्पत्ति जुटाई है। ठगी की राशि से बुलमैन डॉट इन और डिवाइन लैंड डवलपर्स कंपनी के अन्य साझेदारों को कितनी राशि मिली, इसकी जानकारी अन्य साझेदारों के गिरफ्तार होने के बाद पता चलेगी। जवाहर नगर थाना पुलिस की गिरफ्त में आए जगदीश विश्नोई ने 15 करोड़ की ठगी की रकम को कहां-कहां खपाया है, अब पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। हालांकि कुछ पीडि़तों ने पुलिस से पहले ही खुद के स्तर पर सम्पत्ति की जानकारी जुटाने का दावा किया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/NPwg5wAA