[jaipur] - जयपुर डिस्कॉम पर 2 लाख की पेनल्टी
भवनेश गुप्ता . जयपुर। डिस्कॉम प्रशासन ने लापरवाही व गुणवत्ता से समझौता करने का तर्क देकर जिस कंपनी को बाहर का रास्ता दिखाया, अब उसी ने डिस्कॉम को झटका दे दिया है। कंपनी ने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद हाईकोर्ट ने जयपुर विद्युत वितरण निगम पर दो लाख रुपए की पेनल्टी लगाई है। साथ ही पिछले वर्ष 17 सितम्बर को काम नहीं करने के जारी आदेश रद्द करने के आदेश दिए हैं। इससे घबराए डिस्कॉम प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस मामले में जयपुर डिस्कॉम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को पुख्ता पक्ष रखने के लिए कहा है। इस बीच ओम कंस्र्टक्शन कंपनी ने डिस्कॉम प्रशासन को पत्र लिखकर हाईकोर्ट की ओर से लगाई गई 2 लाख की पेनल्टी की राशि केरल आपदा राहत के लिए कहा है। यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष के जरिए भेजने की जरूरत जताई है। गौरतलब है कि डिस्कॉम प्रशासन ने कार्य की गुणवत्ता में कमी का तर्क देकर कंपनी को डीबार कर दिया था। अब हाईकोर्ट का फैसला आया, जो डिस्कॉम में चर्चा का विषय बना हुआ है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/QeHr_gAA