[jaipur] - महंगे हो रहे पेट्रोल—डीजल ने उड़ाई लोगों की नींद
जयपुर में आज पेट्रोल के भाव 80 रुपए 92 पैसे तो डीजल के भाव 74 रुपए 18 पैसे पर पहुंचे
घरों का बिगड़ने लगा बजट
डीजल महंगा होने से परिवहन होगा महंगा, महंगाई बढ़ेगी
जयपुर।
पेट्रोल और डीजल के दामों का बढऩा जारी है। आज मंगलवार को भी जयपुर में पेट्रोल के दाम 15 पैसे और डीजल के दाम 16 पैसे बढ़ाए गए। आज जयपुर में पेट्रोल के भाव 80 रुपए 92 पैसे तो डीजल के दाम 74 रुपए 18 पैसे पर पहुंच गए। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दामों से आम लोगों की कमर टूट गई है। लोगों के घरों का बजट बिगडऩे लगा है। लोगों का अब तो यह तक कहा जाने लगा कि आखिर पेट्रोल, डीजल के भाव कहां जाकर रुकेंगे। यह तो तब है जब क्रूड आयल इस महंगे हो रहे पेट्रोल—डीजल के हिसाब से थोड़ा सस्ता है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/bUYERwAA