[jaipur] - शहर में चेन स्नेचर्स का आतंक, पिछले 24 घंटे में तीन महिलाओं को बनाया शिकार
जयपुर. शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातें रुक नहीं रही। बाइकसावार बदमाश झपट्टा मार राह चलती महिलाओं के गले से चेन तोड़ ले जाते हैं। शहर में तीन अलग-अलग जगह महिलाओं की चेन टूटने की वारदाते हुई। व पुलिस ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में दुर्गापुरा बस स्टैंड पर बदमाश झपट्टा मार महिला की चेन तोड़ ले गए। इस सम्बंध में सोमवार को पीडि़ता अनीता देवी के बेटे श्रीजी नगर दुर्गापुरा निवासी आशीष आमेरिया ने मामला दर्ज करवाया।
पीडि़ता के बेटे ने शिकायत में बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे को उसकी मां बस स्टैंड पर लालसोट जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार गले से चेन तोड़ ले गई। पीडि़ता कुछ समझ पाती तब तक बदमाश वहां से भाग गए। इसके बाद पीडि़ता ने घर पहुंचकर वारदात के बारे में बताया। परिजनों ने जवाहर सर्किल थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/15uUqgAA