[jaipur] - 247 मंडियां में 1 से 5 सितंबर तक कारोबार ठप
जयपुर. एमएसपी पर आड़त नहीं मिलने, मंडी शुल्क में एकरूपता व ई-नाम आक्शन जैसी विभिन्न समस्याओं को लेकर राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर एक से पांच सितंबर तक राज्य की २४७ मंडियों में कारोबार ठप रहेगा। इस पांच दिवसीय हड़ताल के दौरान प्रत्येक मंडियों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मंगलवार को संघ की कार्यकारिणी सभा ने यह निर्णय लिया गया।
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के अधिकारियों तथा मंत्रियों से संघ की बारबार बैठक करने और बन्द को राज्य सरकार द्वारा स्थगित करने पर भी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका हैं और पूर्व में लिए गए निर्णयों की क्रियान्विती नहीं की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय हड़ताल के दौरान राज्य भर की 247 मंडियां पूरी तरह बंद रहेंगी। मंडियों के बंद रहने से तकरीबन २५ हजार व्यापारी, 3.5 लाख मजदूर और पल्लेदार काम नहीं करेंगे। गुप्ता ने बताया कि 5 सित बर को पुन: सभी व्यापारी जयपुर में एकत्रित होंगे और आगे के आन्दोलन की रूपरेखा तय की जाएगी और अनिश्चितकालीन व्यापार बन्द का निर्णय लिया जा सकेगा। इस व्यापार बन्द की समस्त जि मेदारी राज्य सरकार की हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VOLAngAA