[jalandhar] - कार पलटकर दीवार में टकराई, पिता की मौत
कार पलटकर दीवार से टकराई, बुजुर्ग की मौत
पत्नी व बेटे समेत तीन लोग जख्मी, मोगा अस्पताल में दाखिल
पिता को हार्ट अटैक होने पर, कार में होकर जा रहे थे फिरोजपुर
मल्लांवाला (फिरोजपुर)। हार्ट अटैक मरीज को इलाज के लिए मल्लांवाला से फिरोजपुर लेकर आते समय गांव ईमले वाला के पास अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे पलटने के बाद दीवार से टकरा गई। हादसे में बुजुर्ग मरीज की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों जख्मियों को मोगा के अस्पताल में रेफर किया है। यह घटना सोमवार तड़के तीन बजे गांव ईमले वाला में घटी। थाना मल्लांवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/aFha_AAA