[jammu] - कारगिल परिषद चुनाव में 70 फीसदी हुआ मतदान, 31 अगस्त को होगी मतगणना
लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद कारगिल की 26 सीटों के लिए सोमवार को हुए चुनाव में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। मतदान के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है।
जिला उपायुक्त एवं लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद कारगिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास कुंडल ने बताया कि 258 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। महिलाओं ने भी मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव मैदान में उतरे 99 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब 31 अगस्त को मतगणना के दौरान होगा।
उन्होंने बताया कि पांच सितंबर तक लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद कारगिल में नई परिषद का गठन हो जाएगा। चुनाव मैदान में कांग्रेस के 23, नेशनल कांफ्रेंस के 20, भाजपा के 21, पीडीपी के 21 और 21 निर्दलीय उम्मीदवार में हैं।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/t30PWwAA