[jammu] - J&K: निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारी, कठुआ से पांच आपत्तियां व सुझाव
निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारी हैं। रिजर्वेशन नोटिफिकेशन जारी होने के बाद दिए गए 27 अगस्त तक के समय में कठुआ से पांच आपत्तियां और सुझाव मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मिले हैं।
कठुआ नगर परिषद के वार्ड-16 को लेकर दो आपत्तियां सामने आई हैं। दूसरी तरफ वार्ड-12 को लेकर एक आपत्ति सामने आई। बसोहली नगर कमेटी के वार्ड-13 और 12 को लेकर आपत्तियां और सुझाव मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्राप्त हुई हैं। हालांकि परोल, लखनपुर, बिलावर और हीरानगर नगर कमेटियों को लेकर कोई भी आपत्ति और सुझाव तय समयावधि में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को हासिल नहीं हो पाए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला उपायुक्त कठुआ को इन आपत्तियों की जांच करने और रिपोर्ट देने को कहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/sADa7QAA