[jamooyi] - शातिर अपराधी गोरेलाल तांती गिरफ्तार
गंगटा जंगल में डकैती की बना रहा था योजना
जमुई/लक्ष्मीपुर : दो दर्जन से भी अधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके अपराधी गोरेलाल तांती को पुलिस ने लक्ष्मीपुर से गिरफ्तार कर लिया. प्रेसवार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रविवार देर शाम कुछ अपराधी जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगटा जंगल में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. इसके बाद लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसने लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 पर बंगरडीह के समीप दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. हालांकि कार्रवाई के दौरान तीन अन्य अपराधी मोटरसाइकिल लेकर फरार होने में कामयाब रहे....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/qQq9egAA