[jamshedpur] - एमजीएम में आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल खत्म
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल सोमवार को ठेकेदार व संघ के बीच वार्ता में पांच मांगों पर सहमति बनने के बाद खत्म हाे गयी. इसके साथ ही हड़ताली 350 कर्मचारी काम देर शाम से काम पर लौट गये. अस्पताल अधीक्षक के कक्ष में सोमवार को एडीसी सौरभ कुमार सिन्हा, अधीक्षक डॉ एसके झा, उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, ठेकेदार व संघ के पांच सदस्यों के बीच तीन घंटे तक वार्ता चली. वार्ता में कर्मचारियों ने दस मांगों को रखा गया, जिसमें ठेकेदार ने पांच मांगों पर तत्काल सहमति जताते हुए 15 दिन में पूरा करने का आश्वासन दिया....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ksQxLgAA