[jamshedpur] - घर को पक्का बनाने के लिए भी लोन देगी सरकार : सरयू
जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने कहा है कि कच्चा मकान को पक्का बनाने के लिए भी पीएम आवास योजना से लोगों को सस्ते दर पर लोन मिलेगा. यही नहीं पुराने पक्का मकान का एक्सटेंशन करने दोमंजिला बनाने अथवा एक्सटेंशन के लिए भी लोग पीएम आवास योजना से लोन ले सकेंगे. डिमना रोड स्थित महेंद्र मैरेज हॉल में पीएम आवास योजना के लोन मेला में बतौर मुख्य अतिथि सरयू राय ने अपने संबोधन में यह बात कही. श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है 2022 तक सभी लोगों के पास अपना मकान हो.
इस लक्ष्य से पीएम आवास दिये जा रहे हैं, जिसके पास कुछ नहीं है, उन्हें सरकार घर बनाकर देगी, जो सक्षम है, उसे सस्ते दर पर लोन मुहैया करायेगी. इससे पूर्व मंत्री ने दीप प्रज्जवलित करके मानगो अक्षेस के पीएम आवास (शहरी) लोन मेला का उद्घाटन किया. मौके पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि दीपावली तक हर गरीब के घर में सरकार बिजली पहुंचायेगी. सरकार की सोच है, इंग्लिश स्कूल की तरह सरकारी स्कूलों में भी क्वालिटी एजुकेशन मिले....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/3wyQJQAA