[jamshedpur] - व्यवस्था पर भारी ऑटो चालकों की मनमानी
जमशेदपुर : शहर में चलने वाले ऑटो, स्कूली वाहनों और मिनी बसों के खिलाफ चल रहे जांच अभियान को रोकने और कागजात बनाने की व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर शहर के ऑटो, स्कूली वाहन और मिनी बस मंगलवार से हड़ताल पर रहेंगे. साकची आम बागान मैदान में सोमवार को शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक-संचालक संघ, स्कूली वाहन समिति और मिनी बस एसोसिएशन की संयुक्त अामसभा में पूर्व मंत्री सह ऑटो चालक-संचालक संघ के संरक्षक बन्ना गुप्ता ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की.
मंगलवार से आहूत हड़ताल के दौरान तीनों एसोसिएशन के सदस्य उपायुक्त कार्यालय के समीप धरना देंगे. सभा का संचालन ओम प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू, मो सरफुद्दीन और अंत में धन्यवाद ज्ञापन चंदन मल्लिक ने किया. इस मौके पर ऑटो चालक संघ के महामंत्री श्याम किंकर झा, अध्यक्ष मो मुख्तार, उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, कौनेन अहमद, मिनी बस एसोसिएशन और स्कूली वाहन सेवा समिति के अध्यक्ष जेपी मिश्रा, उपाध्यक्ष शमीम अहमद, सचिव जरासंघ सिंह सहित हजारों की संख्या में चालक, संचालक मौजूद थे....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/wgmgnQAA