[jashpur-nagar] - दिव्यांगों को मतदान में सहयोग करेंगे मितान, चिन्हांकन कर बनाई जाएगी सूची
जशपुरनगर. जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में दिव्यांगों के शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता के लिए कार्य किए जा रहे हैं। जिले में 18 वर्ष के ऊपर के दिव्यांगों मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान सूची में नाम जोडऩे हेतु बीएलओ, प्रेरक और प्राथमिक से लेकर कालेज स्तर तक पढऩे वाले विद्यार्थियों की सहायता से उनके दिव्यांग पालकों की जानकारी एकत्र करना व सत्यापन करना कि उनका नाम मतदाता सूची में है अथवा नहीं यदि नहीं है तो उनका नाम जोडऩे की करवाई इस की 31 अगस्त तक अभियान चला कर पूर्ण करना है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/NqPMQQAA