[jaunpur] - 1.3 करोड़ से पुलिस लाइन में होगा ट्यूबवेल व ओवरहेड टैंक का निर्माण
जौनपुर। पुलिस लाइन परिसर में एक करोड़ तीन लाख की लागत से एक हजार किलोलीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक व ट्यूबवेल का निर्माण किया जाएगा। ट्यूबवेल की बोरिंग सितंबर माह के शुरुआत में शुरू हो जाएगा। इसके निर्माण के लिए जल निगम द्वारा टेंडर का कार्य भी पूरा करा लिया गया है। इस ओवरहेड टैंक व ट्यूबवेल के निर्माण से 16 हजार लोगों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
जिले के चांदमारी, वाजिदपुर, पुलिस लाइन, यूपी सिंह कालोनी, मौर्या मार्केट मंडी अहमद खां आदि मुहल्लों में पेयजल की किल्लत है। इनमें नगर पालिका द्वारा पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही है। अब इन मुहल्लों के लोगों को पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। शीघ्र पेयजल आपूर्ति होगी। इसके लिए अमृत पेयजल योजना फेज वन के तहत एक हजार किलो लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक व एक ट्यूबवेल लगाने का कार्य किया जाना है। इसके लिए सरकार द्वारा एक करोड़ तीन लाख रुपया भी स्वीकृत कर दिया गया है। पैसा स्वीकृत होने के बाद जल निगम द्वारा पुलिस लाइन परिसर में ओवरहेड टैंक व एक ट्यूबवेल की स्थापना के लिए भूमि भी खोज चुकी है। साथ ही टेंडर भी दिया जा चुका है। ट्यूबवेल के निमार्ण का कार्य भी सितंबर माह के पहले सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। विभाग की मानें तो ओवरहेड टैंक व ट्यूबवेल लग जाने से 16 हजार लोगों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Urk5DQAA