[jhajjar-bahadurgarh] - एक बेड पर दो गर्भवती मिली तो महिला आयोग की सदस्य ने स्टाफ को लताड़ा
बहादुरगढ़। महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने सोमवार को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिलीवरी वार्ड में एक बेड पर दो गर्भवती महिलाएं मिली तो वे भड़क गई। डिलीवरी वार्ड में अव्यवस्था देख उन्होंने स्टाफ को लताड़ लगाते हुए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
राज्य महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल करीब चार बजे नागरिक अस्पताल में पहुंची। जिस समय वे अस्पताल में पहुंची ओपीडी बंद हो चुकी थी। आते ही उन्होंने एक-एक वार्ड का दौरा कर व्यवस्थाएं परखीं। अन्य वार्डों में तो खामियां नहीं मिली, लेकिन जब वह डिलीवरी वार्ड में पहुंची तो अव्यवस्थाएं हावी दिखीं। इस वार्ड में एक बेड पर दो गर्भवती महिलाएं लेटी हुईं मिलीं। जबकि साथ लगते दो बेड खाली पड़े थे। इस बारे में आयोग सदस्य सोनिया ने जब गर्भवती की तीमारदार से पूछताछ की तो उसने कहा कि स्टाफ नर्स ने ही गर्भवती को उक्त बेड पर लेटने को कहा था। यह बात सुन वह भड़क गई और उन्होंने मौके पर मौजूद स्टाफ को खूब लताड़ लगाई। उन्होंने वार्ड इंचार्ज और अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रणबीर खासा को इस वार्ड के नियमित दौरा कर व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए कहा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ns-cYAAA