[jhajjar-bahadurgarh] - तीन दिन से लगातार काटी का जा रही बीएसएनएल की केबल, निजी कंपनियों पर शक
बहादुरगढ़। बीते तीन दिन से लगातार बीएसएनएल की लाइनें काटी जा रही हैं। इससे 150 से अधिक कनेक्शन प्रभावित हो चुके हैं। बीएसएनएल के अधिकारियों ने निजी कंपनियों पर तार काटने एवं निगम को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सिटी पुलिस को भी शिकायत दी गई है।
रविवार की रात रोहतक-दिल्ली रोड पर सेंच्युरी स्कूल के पास व मॉडल टाउन में बीएसएनएल की डीपी बॉक्स की लाइन काट दी गई। इससे कॉलोनी के दर्जनों कनेक्शन प्रभावित हो गए। एक ही दिन में निगम कार्यालय में 38 उपभोक्ताओं की शिकायत आई। इसके बाद कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर मरम्मत कार्य शुरू किया। तार इस ढंग से काटी गई थी कि कर्मचारियों को मरम्मत करने में भी मशक्कत करनी पड़ी। यह घटना कोई नई नहीं है, इससे पहले शनिवार रात को दयानंद नगर और मेन बाजार में शुक्रवार की रात को भी मेन बाजार के पास डीपी बाक्स की तार काट दी गई। खास बात ये कि जितनी जगह भी ये घटनाएं हुई हैं, वहां तार चोरी नहीं की गई, सिर्फ कट लगाया गया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/dIn6iAAA