[jhalawar] - एनएसयूआई को विजयी बनाना इम्तिहान..
एनएसयूआई को विजयी बनाना इम्तिहान..
झालावाड़. जिले में महाविद्यालयों के छात्र संघ चुनावों को लेकर मंगलवार को निर्भय सिंह सर्किल के निकट स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कंाग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा ने कहा कि जिले में छात्रसंघ चुनाव में एन.एस.यू.आई. प्रत्याक्षियों की जीत के लिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता हर सम्भव प्रयास करे। क्योकि यह चुनाव हमारा इम्तिहान है, इसमें पास होने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी तब ही हमें सफलता हासिल होगी और इसके नम्बर विधानसभा में मिलेगें। अपने क्षेत्रों में छात्र संगठन चुनाव सम्पन्न होने तक एन.एस.यू.आई. प्रत्याक्षियों के समर्थन में जनसम्पर्क जारी रखें। बैठक में पूर्व विधायक मीनाक्षी चन्द्रावत, मोहनलाल राठौर, चुनाव मुख्य प्रबन्धक सुरेश गुर्जर, पीसीसी सदस्य शैलेन्द्र यादव, एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष अक्षय सिंह गुर्जर, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नेमीचन्द मीणा, जिला कांग्रेस महामंत्री वीरेन्द्र सिंह झाला, ब्लॉक अध्यक्ष फरीद चौधरी, अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष रमजान खान, राजेन्द्र सेन, मुबारिक मंसूरी, संजय दांगी, रामचरण मीणा, हेमन्त बैरवा, रईस पठान, रोड़सिंह पंवार ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन शफीक खान ने व आभार ओम पाठक ने व्यक्त किया। बैठक में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक के बाद जिला कांग्रेस के प्रतिनिधी मंडल ने जिला प्रशासन से मिल कर छात्रसंघ चुनाव में निष्पक्षता, माकूल कानून व्यवस्था व शान्तिपूर्ण करवाने की मांग की।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/MBy_SAAA