[jhalawar] - झालावाड़ मेडिकल कॉलेज चौथे स्थान पर
हरिसिंह गुर्जर
झालावाड़. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज वर्ष 2008 में 100 सीटों के साथ शुरू किया गया और आज प्रदेश के 7 मेडिकल कॉलेजों में चौथा स्थान प्राप्त किया है।
डीन डॉ. आर.के. आसेरी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की प्रगति देखी जाए तो यहां पर एमबीबीएस छात्रों की सीट 100 से बढ़कर 150 हो गई हैं। 12 विषयों में यहां पर पीजी पाठ्यक्रम भी चल रहा हैं। क्लिनिकल विषयों में पीजी सीट वर्ष 2016 में बढ़कर 60 हो गई हैं एवं नॉन क्लिनिकल विषयों में 32 सीटे हैं। इसके अलावा 3 विषयों में छात्रों को पीएचडी करने की सुविधा भी उपलब्ध हैं एवं 4 विषयों में एमएससी मेडिकल सुविधा हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Prrm5gAA