[jhansi] - कई बांधों में नहीं सिंचाई के लिए पानी,,,,-City
बांधों में अभी भी नहीं सिंचाई के लिए पानी
झांसी। जनपद में औसत से आधी बरसात होने के बाद भी जनपद के कई बांधों में अभी सिंचाई के लिए पानी नहीं आया है। इसका खामियाजा कई गांवों के लोगों को भुगतना पड़ेगा। दरअसल, माताटीला बांध को छोड़ कर जनपद के अन्य सभी बांधों में अभी तक सिंचाई के लिए पानी नहीं भरा है।
माताटीला बांध में इस समय पूर्ण क्षमता के सापेक्ष 90.32 प्रतिशत पानी भरा हुआ है। यह बांध तो मध्य प्रदेश से आए पानी से भर गया है, मगर जनपद के दूसरे बांधों की स्थिति बारिश होने के बाद भी दयनीय बनी हुई है। इनमें खपरार बांध में पूर्ण क्षमता के सापेक्ष 65.50 प्रतिशत पानी है और इस बांध से चार किलोमीटर क्षेत्र की नहरें जुड़ी हुई हैं। इसी तरह, पहूज बांध में 64.45 प्रतिशत पानी है और इस बांध से बीस किलोमीटर क्षेत्र की नहरें जुड़ी र्हुइं हैं। सिजार बांध में 48.36 प्रतिशत पानी है, इससे 6.9 किलोमीटर की नहरें जुड़ी हुई हैं। कुरार बांध में 36.57 प्रतिशत पानी है, इस बांध से 11 किलोमीटर क्षेत्र की नहरें जुड़ी हुई हैं। इसी तरह, बरुआसागर तालाब में 59.67 प्रतिशत पानी है, इस बांध से आसपास की छोटी- छोटी नहरें जुड़ी हुई हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/_ZVO1AAA