[jhansi] - क्राइम-एटीएम बदलकर निकाले एक लाख से अधिक रकम-City
एटीएम बदलकर एक लाख रुपये उड़ाए
झांसी। कोतवाली इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति का एटीएम बदलने के बाद खाते से एक लाख से अधिक की रकम निकाल ली गई। रुपये निकलने का मैसेज आने के बाद वह घबरा गए। तत्काल बैंक पहुंचकर एटीएम बंद कराया। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मेंहदी बाग निवासी बाबूराम नामदेव का पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। 20 अगस्त को वह खंडेराव गेट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गए। इसी बीच शातिर व्यक्ति ने बातों में लेकर उनका एटीएम बदल दिया। इसके बाद वह घर आ गए। तभी उनके पास खाते से एक लाख दो हजार रुपये की निकासी का मेसेज आया। ये देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने बैंक पहुंचकर अधिकारियों को सूचना देकर एटीएम बंद कराया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके पहले, साइबर ठगों ने गुमनावारा के पिछोर निवासी सोनीराम वर्मा की पत्नी अंजू देवी को फोन कर खाते की जानकारी ले ली थी। इसके बाद ओटीपी नंबर लेकर खाते से 14 हजार से अधिक की रकम उड़ा दी थी। इस मामले की पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इस माह में करीब छह लोगों को साइबर ठग शिकार बन चुके हैं।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Hb1N_wAA