[jhansi] - किसानों को मिलेगा चार गुना मुआवजा-Cordination
किसानों को मिलेगा जमीन का चार गुना मुआवजा
झांसी। डिफेंस कॉरिडोर के लिए चिह्नित गरौठा तहसील के दस गांवों की जमीन के सर्वे का काम शुरू हो गया है। जिन किसानों की जमीन डिफेंस कॉरिडोर के लिए अधिगृहीत की जाएगी, उनके लिए मुआवजा राशि तय हो गई है। किसानों को सर्किल रेट के हिसाब से जमीन का चार गुना मुआवजा मिलेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार लगभग 940 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
झांसी, जालौन, आगरा, लखनऊ और अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर (रक्षा गलियारा) बनाया जाएगा। इसके लिए जिले की गरौठा तहसील के एरच की 433.890 हेक्टेयर जमीन, गेंदा कबूला की 433.054 हेक्टेयर, कठर्री की 164.060 हेक्टेयर, गौरा की 119.478 हेक्टेयर, जुझारपुरा की 163.374 हेक्टेयर, टेहरका की 507.944 हेक्टेयर, हरदुवा की 418.198 हेक्टेयर, रौतानपुरा की 124.482 हेक्टेयर, लभेरा की 347.117 हेक्टेयर और झबरा गांव की 62.767 हेक्टेयर जमीन कुल मिलाकर 2,773 हेक्टेयर जमीन चिह्नित कर ली गई है। जमीन के सर्वे का काम पूरा हो गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/GOCjegAA