[jhansi] - बुंदेलखंड बनेगा औषधीय एवं सगंध पौधों का हब -City
बुंदेलखंड बनेगा औषधीय एवं सगंध पौधों का हब
झांसी।
बुंदेलखंड औषधीय एवं सगंध पौधों के उत्पादन का हब बनेगा। केंद्र सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने इसके लिए 6.52 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति दे दी है। परियोजना के अंतर्गत औषधीय एवं सगंध पौधों की कृषि एवं प्रसंस्करण की सुविधाएं बुंदेलखंड के अलग-अलग जिलों में विकसित की जाएंगी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को परियोजना के क्रियान्वयन का जिम्मा मिला है।
बुंदेलखंड की भौगोलिक विषमताओं एवं आजीविका से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्र को औषधीय एवं सगंध पौधों के उत्पादन का हब बनाने की योजना है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की तरफ से कुछ समय पहले इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा गया था। अब भारत सरकार ने प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है। साथ ही, परियोजना के लिए 6.52 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बायोमेडिकल साइंस विभाग के उपाचार्य एवं परियोजना प्रबंधक डॉ. रामवीर सिंह ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत औषधीय एवं सगंध पौधों की कृषि एवं प्रसंस्करण की सुविधाएं बुंदेलखंड के अलग-अलग जिलों में विकसित की जाएंगी। क्षेत्र की सूखा की समस्या को मद्देनजर रखते हुए बिना सिंचाई के उगने वाली फसलों जैसे लेमन ग्रास, रोजा ग्रास आदि को प्रथम चरण में लगाया जा रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/N93ZPQAA