[jharkhand] - एशियन फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए चुनी गई ममता से उपायुक्त ने की मुलाकात
मलेशिया में आयोजित होने वाले अंडर-14 एशियन फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयनित हुई गुमला की ममता बाड़ा को जिला के उपायुक्त शशि रंजन ने हर तरह से सहयोग किए जाने की बात कही है. उपायुक्त ने कहा कि उन्हें जब ममता के भारतीय फुटबॉल टीम में चुने जाने का पता चला तब उन्होंने ममता से खुद मुलाकात की. उन्होंने पासपोर्ट बनवाने के लिए ममता का पूरा सहयोग किया. साथ ही ममता के खेल कीट की भी व्यवस्था की.
उपायुक्त की माने तो ममता के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में ममता की प्रतिभा को निखारने में उसके सामने कोई बाधा पैदा ना हो इसको लेकर वे पूरा सहयोग कर रहे हैं. उपायुक्त ने कहा कि यह उनके लिए भी काफी हर्ष का विषय है की उनके जिला की बेटी का भारतीय फुटबॉल टीम में चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतिभावान बेटियों की हर क्षेत्र में पूरा सहयोग करने के लिए वे हमेशा तैयार हैं.
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/3gwDewAA