[jharkhand] - बर्तन साफ करने के बहाने महिला के गहने लेकर फरार हुए अपराधी
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की घटना में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर चार का है, जहां एक महिला से पीतल और चांदी के बर्तन को साफ कराने के बहाने दो अपराधी महिला का मंगलसूत्र और गले की चेन लेकर रफूचक्कर हो गये. गहनों की कीमत लगभग दो लाख रुपये बतायी जा रही है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक महिला अपने घर पर अकेली थी, इसी बीच दो व्यक्ति पीतल और चांदी के बर्तन साफ करने का प्रचार करने पहुंचे. महिला ने भी कुछ पीतल के बर्तन साफ कराया. इसी बीच धोखे से दोनों ने महिला का मंगलसूत्र और गले का चेन साफ करने की बात कही औऱ साफ करने के बाद खाली प्लास्टिक देकर चलते बने....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/OtY0mQAA