[jharkhand] - मेजर ध्यानचंद की याद में तीन दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स डे सेलेब्रेशन
राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए सोमवार से शुरू हुए तीन दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स डे सेलेब्रेशन के तहत सीनियर हॉकी प्रतियोगिता का आज मंगलवार को दूसरा दिन है. हॉकी के जादुगर ध्यानचंद की याद में आयोजित इस नेशनल स्पोर्टस डे सेलेब्रेशन में आज मंगलवार को महिला एवं पुरुष वर्ग में कुल दस मैच खेले जाएंगे. बुधवार 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन शाम चार बचे से पुरुष और महिला वर्ग के तहत प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले जाएंगे. इसमें बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा के स्पीकर दिनेश उरांव के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.
टाटा स्टील, हॉकी झारखंड और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 22 टीमें भाग ले रही हैं. इस प्रतियोगिता का महत्व इसलिए खास है क्योंकि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों पर सेलेक्शन बोर्ड की नजर होगी. खिलाड़ियों का चयन गोवा में अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में होने वाले नेशनल गेम्स के लिए किया जाएगा. साथ ही सीनियर नेशनल पुरुष एवं महिला वर्ग की टीम के लिए भी चयन किया जाएगा. इसमें भाग ले रहे खिलाड़ी पूरी तरह से उत्साहित हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं.
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-m_sOgAA