[jharkhand] - सीएम रघुवर दास ने फाइनल के लिए मधुमिता को दी शुभकामनाएं
सीएम रघुवर दास ने मधुमिता को एशियन गेम्स के लिए शुभकामना दी है. उन्होने मधुमिता को ट्वीट कर शुभकामना दी है. उन्होने ट्वीट के जरिए कहा कि है झारखण्ड की शान, बेटी मधुमिता को तीरंदाजी में महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. देश को आप पर गर्व है.
झारखण्ड की शान, बेटी मधुमिता को तीरंदाजी में महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। देश को आप पर गर्व है।#AsianGames2018
आपको बता दें कि रामगढ़ की रहने वाली और सिल्ली तीरंदाजी एकेडमी की तीरंदाज मधुमिता मंगलवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ फाइनल खेलने वाली है. फाइनल में वह ज्योति सुरेखा और मुस्कान किरार के साथ मैदान में उतरेंगी. पूरा झारखंड अपनी बेटी मधुमिता के लिए दुआ मांग रहा है. सबको यही उम्मीद है कि मधुमिता अपनी साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश और राज्य का नाम रौशन करेगी.
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/f6U56AAA