[jhunjhunu] - .बीच राह में हांफ रही है रोडवेज बसें
झुंझुनूं. टूटी सड़कों पर गडढ़ों में हांफती रोडवेज की बसे यात्रियों को बीच रास्ते में हर दिन धोखा दे रही है। जिले में औसत चार बस प्रतिदिन रास्ते में खराब हो रही है। इससे यात्रियों के परेशान होने के साथ रोडवेज का घाटा भी बढ़ रहा है। यह समस्या छोटे और लम्बे दोनों मार्गों पर है। लम्बे समय से चली आ रही इस समस्या के समाधान को लेकर रोडवेज प्रशासन भी गंभीर नहीं है। समय पर बसों का मेंटिनेंस नहीं हो पा रहा है।
बरसात में सड़के बेहाल
रोडवेज बसों के बीच में खड़ी होने की समस्या को मानसून ने अधिक बढ़ा दिया है। बरसात के कारण हर तरफ सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। झुंझुनूं शहर में तो यह समस्या गंभीर स्थिति में हैं। रोडवेज डिपो के पास सड़क पर हर कदम पर गडढ़़े हैं। यह गड्ढ़े कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार टूटी सड़को से गुजरने के दौरान सड़कों पर रोडवेज बसों क्षतिग्रस्त होती हैं। इससे बसे जल्दी खराब हो जाती हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/v48-8wAA