[jind] - पिल्लूखेड़ा में तार-तार हुए बाप-बेटी के रिश्ते
महिला ने पति पर लगाया बेटी के कपड़े उतरवाकर पीटने का आरोप
जींद। पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में बाप-बेटी के रिश्ते तार-तार करने का मामला सामने आया है। महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर 14 वर्षीय बेटी के कपड़े उतरवाकर मारपीट करने और छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा कि उसका पति शराब पीने का आदी है। उनके दो बच्चे एक बेटा व एक 14 वर्षीय बेटी है। महिला ने कहा कि उसका पति शराब पीकर आए दिन उसके व बच्चों के साथ मारपीट करता है। इससे उसकी बेटी सहमी हुई है। महिला ने कहा कि 19 जुलाई की रात पति ने उसे व उसके बच्चों को पीटा और घर से भगा दिया। लड़का स्कूल चला गया, जबकि अधिक चोट लगने के कारण बेटी स्कूल नहीं जा पाई। इसके बाद अगले दिन सुबह आरोपी घर आया। इस समय वह नहीं थी। ऐसे में उसने गेट बंद कर बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला ने आरोप लगाया कि बेटी द्वारा शोर मचाने पर पति ने उसे गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। जब पड़ोस के लोगों ने गेट तोड़कर उसे छुड़वाने का प्रयास किया तो उनको भी भला-बुरा कहा। महिला ने आरोप लगाया कि पति बेटी को मकान के ऊपर ले गया। उसके कपड़े उतरवाकर पीटा और गलत हरकत करने का प्रयास किया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/o_Lq9AAA