[jodhpur] - नए सफाईकर्मी मिलते ही चमकने लगा बिलाड़ा
बिलाड़ा. नगरपालिका में सफाई कर्मियों के नए पद सृजित होने के साथ ही जहां सफाई व्यवस्था माकूल होने लगी है वहीं पालिका प्रशासन ने सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट लागू करने के लिए सर्वे कार्य कार्यकारी एजेंसी को सौंप दिया है।
इसी माह के पहले सप्ताह में जिला कलक्टर द्वारा लॉटरी निकाल कर 138 सफाई कर्मचारियों के नए पद सृजित किए और उन्हें नियुक्ति देने के साथ ही रेवेन्यू अधिकारी एवं सेनेटरी अधिकारी से सभी नए कर्मचारियों को पार्षदों के मौहल्लों, गलियों, सरकारी कार्यालयों आदि क्षेत्र बांटकर पाबंद किया। प्रत्येक सफाई कर्मी प्रात: 5 बजे अपनी जमादार के पास उपस्थिति देगा तथा सांय पांच बजे फिर उपस्थिति देनी होगी। जो सफाई कर्मी बाहर गांवों के है उन्हें विशेषकर समयबद्धता के लिए पाबंद किया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/vUdJbgAA