[jodhpur] - रेलवे अस्पताल में दवा देने के नाम पर हो रहा खिलवाड़, चक्कर काटने को मजबूर हो रहे मरीज
अमित दवे/जोधपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे जोधपुर मण्डल के रेलवे अस्पताल में इन दिनों ईलाज व दवाइयों के लिए मरीजों विशेषकर सेवानिवृत्त रेलकर्मियों व उनके परिजनों को भटकना पड़ रहा है। मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लिखी गई दवाइयां समय पर नहीं मिलती है। अक्सर मरीजों को दवाई के लिए चक्कर काटने पड़ते है। मरीज सुबह दवा लेने आते है, तो पर्ची पर लिखी दवाइयों में स्थानीय खरीद की कई दवाइयां उपलब्ध नहीं होने पर उनको शाम को आने को कहा जाता है। ऐसे में दूरदराज इलाकों से आने वाले मरीजों को परेशानी हो रही है।
सब्सटीट्यूट या कम पॉवर की दवा
अस्पताल में मरीजों को इनडोर व आउटडोर चिकित्सा सुविधा के साथ जरूरत पडऩे पर बाहर रेफर कर विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान है। सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों को रेफर करने पर जो दवा विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा लिखी जाती है तो रेलवे अस्पताल उस दवा के स्थान पर मरीज को कोई दूसरी सब्सटीट्यूट दवा या कम-ज्यादा पॉवर की दवा लेने को कहा जाता है। जबकि मरीज को वही दवा कारगर होती है जो विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा लिखी जाती है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/qjuG7QAA