[kaimur] - लाठी-डंडे से पिटाई कर चार लोगों को किया लहूलुहान
सिकरा गांव का मामला गंभीर रूप से घायल दो लोग रेफर
भभुआ नगर : सोनहन थाना क्षेत्र के सिकरा गांव में अपनी जमीन पर मकान बनाने से मना किया, तो बदमाशों ने लाठी-डंडे से चार लोगों को पीट कर गंभीर रूप घायल कर दिया गया. इस घटना में दबंगों ने एक व्यक्ति के पेट पर हमला कर दिया गया, तो वहीं तीन अन्य लोगों को भी लाठी-डंडे से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के परपातीपुर गांव निवासी स्वर्गीय रघुनाथ बिंद के बेटे दूधनाथ बिंद, रामलाल बिंद, बब्बन बिंद व परशुराम बिंद हैं. घटना के बाद लहूलुहान स्थिति में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां डॉक्टर कमलेश कुमार ने गंभीर दूधनाथ बिंद तथा परशुराम बिंद को प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. दो अन्य घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/e3_OBQAA