[kaithal] - मजदूरी न मिलने पर मजदूरों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
मजदूरों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
कैथल। भट्ठे पर काम रहे मजदूरों को मजदूरी न मिलने पर मजदूरों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। लाल झंडा भट्ठा मजदूर यूनियन के जिला प्रधान नरेश रोहेड़ा ने बताया कि बालू के जय ज्वाला भट्ठे के पथेर के मजदूर पूरा सीजन काम करने के बाद मजदूरी लेने की मांग को लेकर दो वर्ष से ज्यादा लेबर कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। परंतु उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। भट्ठा मालिक ने कहा कि मैं तुम्हें 100 रुपये प्रति हजार कम करके दे सकता हूं। चाहे कभी लेलो पूरा रेट कितने ही दिन कोर्टो में घूमते रहो नहीं दूंगा। इस रेट पर मजदूरों के 22 परिवारों को लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान है और प्रशासन कानूनी कार्रवाई करने की बजाए मजदूरों को तारीख पर तारीख देकर परेशान कर रहा है। श्रम कानूनों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। भट्ठों पर उत्पादन कार्ड, हाजरी रजिस्टर व बोनस भत्ता कुछ नहीं दिया जाता। जिला प्रधान ने कहा कि यदि मजदूरों की समस्याओं का जल्दी समाधान नहीं किया गया तो यूनियन आंदोलन करेगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर महिपाल, शेषा, दर्शो, करमवीर, राजेश व अन्य मजदूर मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/sRFUBQAA