[kaithal] - मादक पदार्थ सहित युवक काबु, 3 ग्राम 10 मिली ग्राम स्मैक बरामद
युवक काबू, 3.10 ग्राम स्मैक बरामद
कैथल। नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम तहत सीआईए-एक ने गश्त के दौरान गांव कौल क्षेत्र से करीब 25 वर्षीय युवक को काबू कर आरोपी के कब्जे से 3 ग्राम 10 मिली ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करते हुए आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-1 के सहायक उपनिरीक्षक बलजीत सिंह की टीम ने अनाज मंडी कौल के निकट एक संदिग्ध की तलाशी ली। उसकी पहचान प्रवीण कुमार निवासी कौल के रूप में हुई। उसके पास से 3 ग्राम 10 मिली ग्राम स्मैक बरामद हुई। थाना ढांड में मामला दर्ज कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/oIrh3gAA