[kanpur] - कार में पैर से गला दबाकर लड़की को मार डाला फिर यमुना में फेंक दी लाश, जानिए क्या था पूरा मामला
कानपुर के चकेरी में पिंकी गुप्ता को अगवा कर छात्रनेता रीतेंद्र उर्फ बउआ ठाकुर ने कार में ही पैर से उसका गला दबाकर मार डाला था। इसके बाद उसका शव हमीरपुर में यमुना नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने छात्रनेता और उसके दोस्त अनुज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में रीतेंद्र ने बताया कि हत्या करने के बाद उसने पिंकी की मां की तरफ से उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। फिर कॉपी लेकर उसे कोर्ट में लगाकर अपने खिलाफ दर्ज छेड़छाड़ का मुकदमा खत्म करा दिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त अर्टिगा कार बरामद कर ली है। सोमवार को दोपहर बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थाने में छात्र नेता के समर्थक उसकी पैरवी करने के लिए जुटे रहे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/j1j6AAAA