[kanpur] - बसईखेड़ा में बुखार से दो की मौत
नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। विकास खंड क्षेत्र के बसईखेड़ा में रविवार रात बुखार से पीड़ित दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही गांव में अभी भी करीब 50 लोग बुखार से पीड़ित चल रहे हैं। बुखार पीड़ित मरीजों का झोलाछाप और नर्सिंग होमों में इलाज चल रहा है।
करीब 10-15 दिन से बसईखेड़ा गांव में लोग बुखार से पीड़ित चल रहे हैं। इसी के चलते रविवार रात बुखार से पीड़ित मिद्दू खान (70) और सत्यवती (70) पत्नी सोबरन की मौत हो गई। प्रीति (18) पुत्री मुकुट सिंह, कोकिला देवी (70) पत्नी रामशंकर, पूनम (28) पत्नी सर्वेश और अतुल (ढाई वर्ष) पुत्र शिवनंदन, रामलते, ब्रजेश व नायका देवी आदि बुखार से पीड़ित चल रहे हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Q5mIWAAA