[kaushambi] - सरायअकिल पुलिस की पकड़ से दूर हैं अपराधी
सरायअकिल। क्षेत्र में होने वाली लूट और चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम देने वाले बेखौफ हो गए हैं। कई बड़ी घटनाएं हैं, जिनका सालों बाद भी खुलासा नहीं हो सका है।
बताया जाता है कि सरायअकिल कोतवाली का प्रभारी एक दरोगा को बनाया गया है। जबकि शासन ने कोतवालियों में एक नहीं तीन निरीक्षकों की तैनाती का निर्देश जारी कर रखा है। यही वजह है कि इस इलाके में अपराध का ग्रॉफ काफी तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन हत्या, छेड़खानी, रेप, चोरी और लूट आदि की घटनाएं हो रही हैं। तमाम वारदात का खुलासा भी नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह से आमजन में दहशत है। लोगों का कहना है कि आला अफसर यहां की पुलिस पर मेहरबान हैं। शायद इसी का नतीजा है कि वारदात के बाद छोटे कर्मचारियों पर गाज गिराई जाती है। दस दिन पहले ही चंदूपुर अमरायन गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद तिल्हापुर चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया था। कोतवाली प्रभारी की लापरवाही की जांच तक नहीं कराई गई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/lQJDGQAA